Latest News
रक्षा बंधन के दिन मातम ! राखी खरीदने निकली युवती का शव इस हाल में मिला , पढिये पूरी खबर
जशपुर।। रक्षाबंधन के दिन घर से राखी खरीदने निकली युवती फाँसी के फंदे पर झूलती हुई मिली । घटना जिले के कोतबा चौकी इलाके की है।
पुलिस के मुताबिक सँवाटोली की रहने वाली 34 वर्षीय साधना सिंह रक्षाबंधन के दिन घर से राखी खरीदने निकली थी लेकिन जब वो राखी खरीदकर काफी देर तक घर नहीं लौटी तो घरवालों को चिंता सताने लगी। घर के लोग काफी देर तक उसे ढूंढते रहे ।ढूंढने के क्रम में उन्हें पता चला कि मृतिका भेलवा टोली के एक आम पेंड में फाँसी के फंदे पर झूल गयी है ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया । अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलाशा नहीं हो पाया है ।पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है ।