यू ट्यूब चैनल के बड़े पत्रकार पर जानलेवा हमला
पुलिस ने दो युवको को किया गिरफ्तार
घटना की होगी निष्पक्ष जांच – एस.पी.
पूर्वमंत्री उमेशपटेल व प्रकाशनायक मिले
पत्रकारों ने दी आंदोलन की चेतावनी
11जून 2024/रायगढ़। कल रात शहर के नामी पत्रकार एवं सोशल मीडिया चेनल छत्तीसगढ़ नाऊ के डायरेक्टर सत्यजीत घोष पर किए गए जानलेवा हमले के आरोप में पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार किया है बाइक सवार इन युवको ने कल रात उस समय लोहे की राड से हमला किया था जब वे कार पार्किंग कर घर जा रहे थे सत्यजीत को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है विवाद का कारण दो पक्षों में चेनल को लेकर विवाद था दोनों ने एक दूसरे के चेनल को स्ट्राइक भेज कर बंद कर दिया था जिसके बाद से विवाद की स्थिति बनी हुई थी आज इस मामले को लेकर जिला प्रेस क्लब ने एस पी से मुलाकात कर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की प्रेस क्लब ने पूरी घटना की कड़ी निंदा करते हुए घटना की निष्पक्ष जांच कि मांग करते हुए पत्रकार सुरक्षा के लिये कठोर कदम उठाये जाने की भी मांग की एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि पत्रकार सत्यजीत घोष पर हमला होने के बाद हमने पूरी ऊर्जा झोंक रखी थी। नतीजतन घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने फरार दो संदेहियों को धर दबोचा है। जिनसे कड़ी पूछताछ करने पर पता चला कि वे ही आरोपी हैं और आरोपियों के दावे पर यकीन करे तो पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने सत्यजीत घोष पर कातिलाना हमला किया। एसपी ने यह भी कहा कि रायगढ़ जैसे शांत शहर में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिये इसके लिये पुलिस इस मामले से जुड़े हर उन पहलुओं की भी पूरी निष्पक्षता से जांच करेगी जो उनके संज्ञान में पत्रकारों द्वारा लाया गया है इधर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री उमेश पटेल एवं पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने अस्पताल पहुंच कर सत्यजीत घोष के स्वास्थ्य की जानकारी ली और पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है घटना को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है और कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.