Latest News
मुडागांव में 10 लीटर शराब के साथ आरोपी की हुई गिरफ़्तारी
अवैध शराबबंदी निर्माण मंडल के प्रभारी तमनार आर्शीवाद रहटगांवकर के नेतृत्व में तमनार थाना क्षेत्र में पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 04 अप्रैल 24 को प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, महिला प्रधान आरक्षक उषारानी तिर्की, आरक्षक भीष्मदेव सागर, पुष्पेंद्र सिदार और अमरदीप एक्का के हमारे स्टाफ द्वारा ग्राम गोहडीदीपा, तमनार, हुंकराडीपा, कुंजमेमुरा, मुडागांव में आरक्षक से संपर्क अवैध कर शराब गांव में बिक्री पर रोक लगाने की बात समझ में आ गई। इसी दरमियान मुखबीर की सूचना पर ग्राम मुडागांव के रघुनाथ चौहान पिता स्व. लक्ष्मीराम चौहान उम्र 58 वर्ष कोलाबाडी में शराब रेड की कार्रवाई में 10 लीटर शराब कीमती 2,000 का बरामदगी कर की पुष्टि की गई है। तमनार थाना में धारा 34(2) 59-क आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।