मिलूपारा में सावन सोमवार के अवसर पर जीवन दायिनी केलो नदी से जल भरकर बंजारी मंदिर में नए शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया गया
रायगढ़। तमनार विकास खंड के ग्राम मिलूपारा में सावन सोमवार के अवसर पर जीवन दाहिनी केलो नदी से प्रथम बार जल भरकर मां बंजारी मंदिर में नया शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया गया है। वाह पर शिव मंदिर में शिव लिंग ,नंदी महाराज, श्री गणेश के साथ कार्तिक भगवान मां पार्वती जी की मूर्ति स्थापना किया गया है।रायगढ़ जिला मुख्यालय से
लगभग 55 किलो मीटर दूर स्थित ग्राम ग्राम पंचायत मिलूपारा में जीवन दाहिनी केलो नदी से मां बंजारी मंदिर धाम तक कांवड़ यात्रा निकाली गई । यह कांवड़ यात्रा सावन मास के दूसरे सोमवार को केलो मैय्या की विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के पश्चात कांवड़ में पवित्र जलभर कर कांवड़ यात्री (भोलेनाथ के भक्त) बंजारी धाम के लिए रवाना होंगे। इस कांवड़ यात्रा में भगवान भोलेनाथ के भक्तगण भारी संख्या में शामिल हुए। ग्राम मिलूपारा के केलो नदी से पवित्र जल भरने के पश्चात डीजे साउण्ड पर भोलेनाथ के भक्तिमय भजनों के साथ-साथ बोल बंम के जयकारा लगाते हुए कांवड़ यात्री धीरे-धीरे सिदार पारा होते हुए बंजारी मंदिर धाम पहुंचें जहां 29 जुलाई को सावन सोमवार के अवसर भोले नाथ जी के सानिध्य में कांवड़ यात्री पवित्र जल, बेलपत्र, दूध, दही, अक्षत, सहित अन्य पूजन सामग्रियों के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किया।
इस कावड़ यात्रा में महिलाए भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। साथ ही बंजारी मंदिर में शिव महापुराण कथा का पूर्णाहूति किया प्रसाद वितरण के साथ और मां बंजारी मंदिर में भंडारा आयोजित किया गया जिसमे हजारों की संख्या में लोग पहुंच कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।