Latest News
थाने से नहीं मिला न्याय तो गुहार लगाने पीड़ित पहुँचा एसपी के पास
पीड़ित कृषण कुमार सिदार निवासी कछार ने कुछ लोगो के द्वारा लाठी और धारदार हथियार से मारने की रिपोर्ट 14 / 2 / 24 को पत्थलगांव थाना में दर्ज कराया गया था ।
परंतु पत्थलगांव पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर कोई कार्यवाही नही करने पर पीड़ित जिले के संवेदनशील एसपी जशपुर शशी मोहन के पास कार्यवाही की मांग के लिए निवेदन किया गया है । पीड़ित के निवेदन पर जिले के एसपी जशपुर शशी मोहन ने तत्काल थाना प्रभारी पत्थलगांव को पीड़ित के मेडिकल रिपोर्ट देखते हुए जरूरी धारा जोड़ते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं ।