तमनार में आयोजित हुआ नेत्रदान पखवाड़ा कार्यशाला
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार में नेत्रदान पखवाड़ा का कार्यशाला आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ डॉ.बी.के.चंद्रवंशी ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.डी.एस.पैंकरा, नेत्र सहायक अधिकारी एवं समस्त कार्यालयीन स्टाफ को जानकारी देते हुए निर्देशित किया कि रायगढ़ सहित समस्त विकाखण्डों में आने वाले 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक नेत्रदान पखवाडा मनाया जाना है। जिसमें लोगों में जन जागरूकता फैलाकर मानव मृत्यु उपरांत 6 घंटे के भीतर नेत्रदान करवाना सुनिश्चित करें।
आमजन में दृष्टि रथ के माध्यम से नेत्रदान करने हेतु प्रचार-प्रसार किये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को नेत्रदान अवश्य करना चाहिए ताकि अंधत्व से पीडि़त व्यक्ति को इसका लाभ त्वरित मिल सके। उन्होंने कहा की नेत्रदान को भारतीय संस्कृति में महादान की संज्ञा दी गई है।
वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी श्री अर्जुन बेहरा द्वारा बताया गया कि जिला अंधत्व निवारण समिति एवं देवकी रामधारी फाउण्डेशन के सहयोग से रायगढ़ जिले में अब तक कुल 29 व्यक्तियों द्वारा नेत्रदान किया गया है अब इसे अभियान के रूप में वृहद प्रचार-प्रसार की जरूरत है, नेत्रदान हेतु मनुष्य के कार्निया का स्वस्थ्य होना अति आवश्यक है। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार में आज सेवानिवृत्त डॉ आर.एन. मंडावी सिविल सर्जन, डॉ.एस.पी.वारे अस्थि रोग विशेषज्ञ जिला चि.रायगढ़, श्री चित्रसेन पटेल लेखापाल सामु.स्वा.केन्द्र तमनार की अद्र्धवार्षिकी आयु सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर एवं डॉ.डी.एस.पैंकरा के द्वारा जीवन रक्षक शल्य चिकित्सा प्रशिक्षण सफलता के साथ पूर्ण पश्चात खण्ड चिकित्सा अधिकारी तमनार के पद पर सेवा देने के उपलक्ष्य एवं प्रशिक्षण अवधि में डॉ.आशीष मिंज के द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी तमनार के रूप में किए गए सराहनीय कार्य हेतु सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल, आईडीएसपी नोडल अधिकारी डॉ.केनन डेनियल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, बी.एम.ई श्री नीतिराज सिंह उपस्थित रहे।