छाल थाना का हिस्ट्रीशीटर निगरानी गुंडा सूर्यकांत राजपूत मारपीट कर फैला रहा क्षेत्र में दहशत
क्या जिला पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश का पालन करेगी छाल पुलिस!!
रायगढ़ :- जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा एक तरफ जहां सक्रिय बदमाशों पर कार्यवाही करते हुए उनके नाम पर जिलाबदर की कार्यवाई फाइल तैयार करने के आदेश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं वहीं दूसरी तरफ छाल थाना क्षेत्र में एक पुराना हिस्ट्रीशीटर नामी गुंडा बदमाश सूर्यकांत राजपूत उर्फ नान्हू दुबारा अपनी दहशत फैला रहा है। अब अपने बेटे दर्शन सिंह राजपूत के साथ मिलकर दोनो बाप बेटे एक बार फिर इस क्षेत्र में सक्रिय हुए हैं।
आपको बता दें की शुक्रवार की शाम कूड़ेकेला निवासी रौशन कुमार अपने बाइक का रिपेरिंग एक गैरेज में करवा रहा था तभी दर्शन सिंह राजपुत आया और बोला की मेरा काम तू नही करेगा! ऐसा कह कर मारपीट करना शुरू कर दिया जिसके बाद दर्शन राजपूत का पिता छाल थाना क्षेत्र का नामी हिस्ट्रीशीटर सूर्यकांत राजपूत भी झगड़े में शामिल हो गया, जिस पर रौशन कुमार द्वारा छाल थाना में दर्शन सिंह राजपूत और हिस्ट्रीशीटर गुंडा बदमाश सूर्यकांत राजपूत उर्फ नान्हु के खिलाफ शिकायत किया गया जहां बी.एन.एस. की धारा के तहत एक्ट 296, 115(2), 351(2) और 3(5) का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
क्या छाल थाना प्रभारी द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन कर छाल थाना क्षेत्र के नामी हिस्ट्रीशीटर गुंडा बदमाश सूर्यकांत राजपूत उर्फ नान्हु के खिलाफ जिला बदर का फाइल तैयार किया जायेगा या फिर मारपीट के छोटे मामला का हवाला देते हुए मामले को नजर अंदाज कर दिया जायेगा !!