चलती बस में लगी आग…टायर फटने से हुआ हादसा…सामान और गाड़ी जलकर राख
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चलती बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि पिछला टायर फटने की वजह से आग लगी है। बस में सवार यात्रियों ने आनन-फानन में बस से उतरकर अपनी जान बचाई। घटना देर रात धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक नवीन बस हर दिन की तरह रायगढ़ से जशपुर जा रही थी, तभी सिसरिंगा घाटी के पास आग लग गई। हादसे के बाद तत्काल मामले की सूचना धरमजयगढ़ पुलिस को दी गई। पुलिस के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे।
इस दौरान आसपास के ग्रामीणों और लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। कुछ यात्रियों का सामान भी जलकर राख हो गया। यात्रियों को दूसरे बस से जशपुर भेजा गया।
सभी यात्री सुरक्षित हैं
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं। वह अपने-अपने घर पहुंच चुके हैं। सूझबूझ से समय रहते गाड़ी रोककर यात्रियों को नीचे उतार दिया गया था, जिससे किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई। सामान जलकर राख हो गए हैं।