घरघोडा NTPC DAV स्कूल के खिलाफ NSUI ने खोला मोर्चा ! NTPC स्कूल नहीं, पैसा वसूली का केंद्र खोल रही है! – रजनीकांत तिवारी
रायगढ़। घरघोडा में महारत्न कंपनी एनटीपीसी का आगमन हुआ था, तो लोग कई आस लगाए बैठे थे। लोगों को उम्मीद थी कि कंपनी के क्षेत्र में आने से अच्छी सड़के, स्कूल बनेंगी, परंतु एनटीपीसी के द्वारा क्षेत्र के खनिज संपदा को दोहन कर बदले में क्षेत्र के लोगों को प्रदूषण और यमराज रूपी बड़ी बड़ी गाड़ियों के खूनी पहियों के नीचे दबने की सजा दी जा रही है।
क्षेत्र में कंपनी स्थापित होने पर लोगों को अच्छी शिक्षा मिलने की उम्मीद थी। हालांकि एनटीपीसी द्वारा स्कूल खुलवाया भी गया। कंपनी ने एनटीपीसी डीएवी स्कूल कौशल विहार घरघोडा नामक स्कूल खोला। लेकिन डीएवी स्कूल ने क्षेत्र के लोगों के अच्छी शिक्षा की आशाओं को फिस के नाम पर मोटी रकम लेकर चकनाचूर कर दिया। लोगों का आरोप है कि कंपनी स्कूल के नाम पर अपनी दुकान चला रही है,और फिस के नाम पर मोटी कमाई कर रही हैं।
नर्सरी के लिए 44 हजार स्कूल फीस
SDM को दिए गए शिकायत पत्र के बताया गया है कि NTPC द्वारा संचालित स्कूल में नर्सरी जैसी कक्षाओं के लिए 44 हजार रु फीस लिया जा रहा है। वही पुस्तक, ड्रेस कोड और बस का किराया जोड़ दिया जाए तो कुल खर्च 65 हजार तक पहुंच रहा है। बड़ी कक्षाओं का खर्च 80-90 हजार को छू रहा है।
NSUI के पुर्व राष्ट्रीय संयोजक रजनीकांत तिवारी ने एसडीएम को लिखित रूप से इसकी शिकायत करते हुए फीस कम कराने की मांग की है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अल्टीमेटम दिवस तक फ़ीस बढ़ोतरी कम नहीं हुई तो क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं छात्रों के साथ एनटीपीसी के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।