घरघोड़ा के कन्या शाला में साक्षरता सप्ताह एवं स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत हुए कार्यक्रम।
104 छात्राओं ने हाथों में मेंहदी लगाकर उल्लास का दिया संदेश।
घरघोड़ा : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के विद्यालय में साक्षरता सप्ताह एवं स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय घरघोड़ा में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत विद्यालय की विशेष साफ सफाई छात्राओं द्वारा करते हुए साक्षरता सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिवस साक्षरता कार्यक्रम उल्लास संबंधी रंगोली पोस्टर चित्रकला भाषण कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता निभाई।कार्यक्रम के दौरान मुस्कान कुम्हार आंचल भोय ने कविता भाषण प्रतियोगिता में स्थान बनाया वहीं पूर्णिमा साहू अनामिका महंत खुशी चौहान ने पोस्टर प्रतियोगिता में , रुक्मणि राठिया भवानी राठिया खुशी पैंकरा अन्नपूर्णा राठिया ज्योत्सना डनसेना खुशी केशरवानी श्रुति राठिया संध्या राठिया आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाते हुए स्थान बनाया।इस अवसर पर प्रधानपाठक सहित साक्षरता विभाग घरघोड़ा से आशीष शर्मा ने उपस्थित होकर साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को प्रोत्साहन किया।उल्लास कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्रदान की।प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा ने साक्षरता की महत्ता को बताते हुए छात्राओं को स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए घर परिवार को सफल बनाने हेतु प्रोत्साहित किया।संस्था के प्रभारी प्राचार्य हरीश चंद्र बेहरा ने रंगोली भाषण एवं आयोजित विविध कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वाले छात्राओं को उत्साहवर्धन करते हुए कहा की प्रत्येक व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन के कार्यों में पढ़ लिख सके ऐसा सामूहिक प्रयास करना है। शिक्षिका सुभाषिनी पटनायक ने वर्षा ऋतु में विद्यालय घर को स्वच्छ बनाए रखने का अनुरोध करते हुए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम का संयोजन करते हुए शिक्षक विजय पंडा ने बताया की संस्था में अध्ययनरत छात्राओं द्वारा साक्षरता का संकल्प लेते हुए प्रत्येक ने हाथों में उत्साहपूर्वक उल्लास का प्रतिक चिन्ह तो किसी ने “शिक्षा से प्रकाश ” आओ ! देश साक्षर बनाएं के नारे लिखे थे जो उल्लास कार्यक्रम का संदेश घर तक पहुंचने का माध्यम बना।जिससे उत्साह का वातावरण बना।कार्यक्रम को ज्योति मैडम निवेदिता सिंह अंजू भगत ने संबोधित करते हुए छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।