कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अपनी दुकान खोल बंद का किया आह्वान
एक तरफ कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान कर घूम घूम कर खुली दुकानों को बंद कराया तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस जिलाध्यक्ष खुद ही अपनी दुकान खोलकर अपनी ही पार्टी के आह्वान को धत्ता बताते दिखे।
छत्तीसगढ़ में बंद का असर मिला जुला देखने को मिला,कहीं पूर्ण रूप से इसका समर्थन किया गया तो कहीं आंशिक लेकिन छत्तीसगढ़ के सक्ति में पहले तो इस बंद का समर्थन करते हुए व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी लेकिन जब कांग्रेस के ही जिलाध्यक्ष ने अपनी दुकान खोल ली तब धीरे धीरे अन्य व्यापारियों ने ही अपने प्रतिष्ठान खोल लिए।
दरअसल सक्ती में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने अपने खुद के प्रतिष्ठान वंदना इंजीनियरिंग और वंदना इलेक्ट्रिक खुले रखे,जिनकी देखा-देखी अन्य व्यापारियों ने भी अपनी-अपनी दुकानें खुली रखी।
भाजपा नेता ने लगाए आरोप – सक्ती नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष भाजपा नेता धनंजय नामदेव ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर खुद ही पार्टी का निर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है,उनका कहना है कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खुद ही अपनी प्रतिष्ठान दुकानें खुली रखकर व्यापारियों की दुकान बंद कराने निकले, इसलिए व्यापारी उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं।जब खुद जिला अध्यक्ष ही अपने पार्टी के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं तो आम जनता से कांग्रेस कैसे समर्थन की उम्मीद कर सकती है,वहीं इस मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुछ भी कहने से बच रहे हैं।