Pलोकसभा भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया जी का हुआ एकताल धनुहार डेरा में जोरदार स्वागत
पूरी बहुमत के साथ मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने विकास की नई गाथा लिखने ऐतिहासिक वोट से राधेश्याम राठिया को जिताने के लक्ष्य रहेगा
रायगढ़ / जहाँ लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों की चुनाव जीतने की होड़ लगी है वही रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने अपने धुआंधार जनसंपर्क में एकताल ग्राम पंचायत पंचायत के आश्रित ग्राम धनुहार डेरा में ग्राम पंचायत की ओर से नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन से रेन्शी श्याम गुप्ता एवं ग्राम पंचायत सरपंच हिमांशु चौहान ,संरक्षक बलबीर शर्मा, संजय जिंदल, लक्ष्मण गुप्ता,अनिरुद्ध गुप्ता, पूर्व भेलवा टिकरा सरपंच हेमंत डनसेना अमृत सिंह जी एवं सभी ग्राम पंचायत एवं आस पास ग्राम पंचायत से आये जनता एवं भाजपा नेताओं ने जमकर स्वागत किया।
उसके बाद कीर्तन पार्टी के साथ साथ बस्ती प्रांगण लेकर गए व जग्गनाथ मंदिर महाप्रभु जी के दर्शन कराने के बाद मंच संचालन श्याम गुप्ता ने कहा हमारे रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी भाई राधेश्याम राठिया हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लाड़ले एवं प्रदेश मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के दुलारे है उनकी जीत तो पक्की है पर उन्हें अधिक से अधिक बहुमत से जिताने के लक्ष्य हमारी है जिसे हमारे सम्मानिय जनता पूरी करेगी वहीँ लोकसभा प्रत्याशी भाई राधेश्याम राठिया ने पूर्ण बहुमत से जीताने के लिए सभी जनता को हाथ जोड़कर निवेदन आशीर्वाद मांगा व एकताल ग्राम पंचायत के दुःख सुख में हमेशा साथ देने की बात रखी तत्त पश्चात ग्राम पंचायत सरपंच हिमांशु चौहान ने आभार व्यक्त किया जिस गरिमामय अवसर पर गाँव के युवा मातृशक्ति बुजुर्ग उपस्थित थे l