डॉ0 अजय पटनायक ने जीता CCQC-2025 काव्य प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार : आत्मनिर्भर भारत की गुणवत्ता यात्रा को दी काव्यात्मक अभिव्यक्ति..

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम भिलाई, छत्तीसगढ़ । शंकराचार्य विश्वविद्यालय, भिलाई में आयोजित चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स (CCQC–2025) के अंतर्गत “आत्मनिर्भर विकसित भारत के लिए गुणवत्ता अवधारणाएँ” विषय पर एक विशेष काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन आत्मनिर्भरता, नवाचार (Innovation) और गुणवत्ता (Quality) की परिकल्पना को जनमानस से जोड़ने का एक सृजनात्मक प्रयास था।
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से साहित्यप्रेमियों, कवियों और कॉर्पोरेट क्षेत्र के रचनात्मक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन्हीं में से जिंदल पावर लिमिटेड, तमनार के विशिष्ट कर्मचारी एवं प्रख्यात साहित्यकार डॉ. अजय पटनायक ने अपनी प्रभावशाली रचना से निर्णायक मंडल और श्रोताओं का मन जीत लिया। सर्वाधिक अंक अर्जित कर उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया और इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के विजेता घोषित किए गए।
डॉ. पटनायक आकाश क्वालिटी सर्किल के सक्रिय सदस्य हैं और संयंत्र में काईजन गतिविधियों (Kaizen Activities) व नवाचार को बढ़ावा देने में सतत योगदान देते रहे हैं। उनकी रचनात्मक दृष्टि, कार्य के प्रति समर्पण और गुणवत्ता संस्कृति को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता उन्हें उनके क्षेत्र में विशिष्ट बनाती है।
डॉ. पटनायक पूर्व में भी कई बार इस प्रतियोगिता में सफल हो चुके हैं और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साहित्यिक योगदान हेतु अनेक सम्मान प्राप्त हैं। उनकी कविताएँ विचारशीलता, नवाचार और देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण होती हैं, जो पाठकों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करती हैं।
इस उपलब्धि पर संयंत्र प्रमुख, विभागाध्यक्ष, समस्त अधिकारी, कर्मचारी, साहित्यिक समुदाय और शुभचिंतकों ने डॉ. अजय पटनायक को हार्दिक बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।