सास और दामांद की हत्या, बेटी गंभीर रूप से घायल! घरघोड़ा थाना क्षेत्र का मामला…

आपसी रंजिश में हुई हत्या – तमनार पुलिस ने महज़ 24 घंटे में खोली गुत्थी
एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रायकेरा गांव से दोहरे हत्याकांड की खबर सामने आई है। सास और दामांद को मौत के घाट उतारा गया है,वही मृतका की बेटी गंभीर रूप से घायल है। घटना कल शाम की बताई जा रही है। सूचना पर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है। पुलिस की जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायकेरा गांव के एक घर में सुकमेत सिदार उम्र 80 वर्ष और उसके दामांद लक्ष्मण सिदार उम्र 60 वर्ष की लाश मिली है । वही महिला गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज टिंगनी अस्पताल में जारी है। पूरी वारदात कल शाम की है।
पुलिस हिरासत में दो संदेही
बताया जा रहा है कि सुकमेत सिदार को हाल फिलहाल में जमीन की बड़ी मुआवजा राशि मिली थी, जिसके बंटवारे को लेकर ही वारदात होने की आशंका जताई जा रही है, पुलिस ने पूछताछ के लिए लक्ष्मण सिदार के बेटे और एक पड़ोसी को हिरासत में लिया है। फिलहाल मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट और संदेहियों से पूछताछ के बाद ही मामले का असल वजह पता चल पाएगा।