दुकान मालिक के घर इस हाल में मिला युवक, देखकर सभी रह गये दंग
युवक कपड़ा दुकान में करता था काम
दुकान मालिक के घर से मिला शव
सक्ती जिले के गिरगिरा गांव में युवक की चाकू मारकर हत्या
एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम सक्ती: प्रदेश में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन अलग अलग इलाकों से चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाएं सामने आ रहे हैं। लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। ऐसा ही दिल दहलाने वाला मामला सक्ती जिले से सामने आया है, जहां एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना चंद्रपुर थाना क्षेत्र के गिरगिरा गांव की है। जहां अज्ञात आरोपियों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि युवक कपड़ा दुकान में काम करता था। उनका शव दुकान मालिक के घर पर मिला है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में ले ली है और पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।