बढ़ते बिजली बिल के खिलाफ युवा कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, बिजली कार्यालय में जलाई बिल की प्रति

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायपुर, 30 सितंबर 2025: छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर जिला महासचिव पंकज गुप्ता के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती बिजली बिल दरों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजली कार्यालय पहुंचकर बिजली बिल की प्रति जलाकर अपना रोष व्यक्त किया।
प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी अमित सिंह पठानिया, सह-प्रभारी डॉ. मोनिका मांडरे, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और जिला अध्यक्ष योगेश चौहान के मार्गदर्शन में यह प्रदर्शन आयोजित किया गया। प्रदर्शन में जिला महासचिव पंकज गुप्ता, संदीप भोय, शुभम, रामुदास महंत, पंकज चौहान, मुकेश चौहान, भानु, संजय साहू, उमेश प्रधान, भोज राठिया, कुनू निषाद, मुकेश ठाकुर, कान्हा यादव, सुंदर सहित कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

युवा कांग्रेस ने बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि को जनविरोधी कदम करार देते हुए तत्काल बिल दरों में कमी की मांग की। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जनता को राहत नहीं दी गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।