रायगढ़: मां विहार कॉलोनी के पीएम आवास बदहाल, पानी रिसाव और गंदगी से परेशान निवासी

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। मां विहार कॉलोनी में बने पीएम आवास की हालत जर्जर हो चुकी है। बारिश के मौसम में मकानों की छतों से पानी रिस रहा है, जबकि कॉलोनी में सफाई के अभाव में गंदगी का ढेर लगा है। इन समस्याओं से त्रस्त कॉलोनीवासियों ने महापौर जीवर्धन चौहान से मुलाकात कर त्वरित समाधान की मांग की। महापौर ने मौके का निरीक्षण कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बताया गया कि तीन महीने पहले निगम प्रशासन ने मरीन ड्राइव निर्माण के लिए जेल पारा प्रगति नगर में तोड़फोड़ की थी और वहां के निवासियों को मां विहार कॉलोनी के पीएम आवास में आनन-फानन में स्थानांतरित कर दिया था। उस समय भी लोगों ने मकानों की जर्जर स्थिति की शिकायत की थी, लेकिन प्रशासन ने इसे नजरअंदाज कर दिया। अब बारिश में मकानों में पानी का रिसाव हो रहा है और सफाई न होने से गंदगी बढ़ रही है।
कॉलोनीवासियों ने महापौर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि पानी की टंकी महीनों से साफ नहीं हुई, जिससे उन्हें दूषित पानी पीना पड़ रहा है। नालियां और टॉयलेट के पाइप कई जगह टूटे हुए हैं, जिससे गंदगी की समस्या और गंभीर हो गई है। महापौर जीवर्धन चौहान ने कॉलोनी का दौरा कर समस्याओं का जायजा लिया और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।