फर्जी साइन से पंचायत के कामकाज प्रभावित – थाना प्रभारी राकेश मिश्रा से कार्रवाई की मांग

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ – ग्राम पंचायत सामारुमा क्षेत्र में प्रस्तावित हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्राम सामारुमा के पटवारी हल्का नंबर 10 के खसरा नंबर 08, 9/1, 9/2 पर हाई स्कूल भवन निर्माण हेतु कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, रायगढ़ को पंचायत द्वारा प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन ग्राम के ही कुछ लोगों के फर्जी हस्ताक्षर कर चक्रधर यादव, पिता हीरालाल यादव, द्वारा उक्त भूमि को ‘हाथी प्रभावित क्षेत्र’ बताते हुए निर्माण कार्य रोकने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। यह कार्य कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। इस संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा 30 अगस्त 2025 को थाना प्रभारी, थाना पुन्जीपथरा में शिकायत दर्ज कराई गई थी। बावजूद इसके अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे चक्रधर यादव का मनोबल बढ़ गया है और पंचायत व्यवस्था प्रभावित हो रही है।ग्राम पंचायत सामारुमा ने थाना प्रभारी से तत्काल कार्यवाही कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग की है। साथ ही प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक रायगढ़, कलेक्टर रायगढ़, सांसद रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र, विधायक लेलूँगा विधानसभा क्षेत्र तथा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को सूचनार्थ भेजी गई है। ग्रामवासियों ने इसे ग्रामीण विकास में बाधा बताते हुए शीघ्र समाधान की अपेक्षा व्यक्त की है।