गांव में घुसे हाथी को टार्च दिखाना पड़ा महंगा, युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर पीटा, बीच बचाव करने वाला भी आया लपेटे में…!

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। गांव में घुसे हाथी को टार्च दिखाना एक शख्स को उस समय महंगा पड़ गया, जब टार्च की रोशनी से भटककर एक दंतैल हाथी खेत में जा घुसा। जिससे नाराज ग्रामीण ने अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त शख्स की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान बीच बचाव करने आये लोगों को भी उसने नही बख्शा। उक्त मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मदन चैहान निवासी अमलीडीह ने घरघोड़ा थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि उनके गांव में हाथी आया था जिसे गांव के लोग भगा रहे थे। मदन ने बताया कि हाथी उसके घर की तरफ आ रहा था, इस दौरान टार्च मारने पर हाथी दूसरी दिशा में चला गया। जिसके बाद गांव का ही रहने वाला नंदकुमार राठिया अपने अन्य साथियों के साथ आया और बोला तुम टार्च क्यों दिखाये, हाथी हमारे खेत की तरफ चला गया कहकर गाली गलौज करते हुए हाथ, मुक्को के अलावा डंडे से उससे मारपीट शुरू कर दिया, जिससे उसे काफी चोट आई है। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने जब बीच बचाव का प्रयास किया गया तो नंदकुमार राठिया के साथियों ने उनकी भी पिटाई कर दी।
बहरहाल पीड़ित की रिपोर्ट के बाद घरघोड़ा पुलिस आरोपियों के खिलाफ 115, (2) 296, 3(5) 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।