जिंदल पावर प्लांट तमनार गेट नं 1 के सामने बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत, दो घायल

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ । जिले के तमनार थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई। शुक्रवार शाम को जिंदल पावर प्लांट के मुख्य द्वार के सामने एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान शिव सिंह, निवासी रिस्दा गांव, थाना मस्तूरी (जिला बिलासपुर) के रूप में हुई है। घायल युवकों को तत्काल उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो की गति अत्यधिक तेज थी और वाहन चालक का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो पलट गई और सड़क पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, वहीं दुर्घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि सड़क पर गति सीमा का पालन करें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।