Latest News

धरमजयगढ़ के वनांचल में उम्मीदों की दस्तक : एसडीएम धनराज मरकाम पहुंचे, राष्ट्रपति दस्तक पुत्रों के बीच, सुनी व्यथा

वनांचल में प्रशासन की नई पहल, जनजातीय समाज में जगी नयी उम्मीद

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़/धरमजयगढ़- धरमजयगढ़ के सुदूर अंचल ग्राम पंचायत पारेमेर के आश्रित गांव कौवाडाही में रविवार को एक अविस्मरणीय दृश्य देखने को मिला, जब धरमजयगढ़ एसडीएम धनराज मरकाम अवकाश के दिन भी जनसमस्याओं का संज्ञान लेने हेतु स्वयं ग्रामवासियों के बीच पहुंचे।
विशेष पिछड़ी जनजातियों पहाड़ी कोरवा, बिरहोर जाति, पण्डो समाज के लोग क्षेत्र में निवासरत है, विशेष पिछड़ी जनजाति समाज के  बीच उपस्थित होकर उन्होंने न केवल उनकी समस्याएं सुनीं, बल्कि त्वरित समाधान का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान विशेष पिछड़ी जनजाति समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमसाय कोरवा, छग सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष- महेन्द्र सिदार समेत आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने एसडीएम को देखकर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की और भावुक स्वर में कहा कि देश आजाद होने के बाद आज तक कोई बड़े अधिकारी हमारी सुध लेने नहीं आए थे, आज वर्षों बाद कोई अधिकारी हमारे दुःख-दर्द को जानने-समझने हमारे गांव आया है।
पहली बार किसी ने हमारे जीवन की कठिनाइयों को निकट से देखा और सुना है। एसडीएम मरकाम ने भी विनम्रतापूर्वक प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान हेतु हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया।

ग्रामवासियों ने बिजली, सड़क, पानी, आधार कार्ड में त्रुटि सुधार, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं महतारी वंदना योजना, शिक्षा , स्वास्थ एवं अन्य शासकीय योजना में आ रही बाधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कई समस्याओं से संबंधित आवेदन भी सौंपे, जिन पर एसडीएम ने शीघ्र निराकरण का भरोसा दिया।
और वहीं पानी की भीषण समस्या का जिक्र करते हुए कोरवा समाज के लोगों ने बताया कि वे आज भी ढोड़ी,(नाला) का पानी पीकर जीवन यापन करने को विवश हैं। इस जानकारी के पश्चात एसडीएम धनराज मरकाम तत्काल ढोड़ी स्थल पर पहुंचे और उसकी जर्जर अवस्था को देखकर संवेदना प्रकट की। उन्होंने ढोड़ी के सुधार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की तथा शीघ्र ही स्वच्छ पेयजल की स्थायी व्यवस्था कराने का आश्वासन भी दिया।

वहीं एसडीएम ने कहा कि शासन की मंशा है कि विकास की रोशनी अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। “समस्याओं को केवल सुनना नहीं, उन्हें हल करना ही सच्चा प्रशासन है, उनके इन शब्दों ने गांववासियों के मन में आशा का नया संचार कर दिया।

इस दौरान पहाड़ी कोरवा समुदाय  बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने एसडीएम धनराज मरकाम के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और मूलभूत सुविधाओं की शीघ्र उपलब्धता की कामना की। ग्रामीणों के चेहरों पर वर्षों बाद सच्चे विश्वास की चमक दिखाई दी, जो इस मुलाकात को यादगार बना गई।।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button