जनपदों में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 5 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में आज जिले के सभी जनपदों में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत रायगढ़ में जनपद अध्यक्ष-श्रीमती सुजाता चौहान एवं उपाध्यक्ष-श्री रामश्याम डनसेना निर्वाचित हुए। इसी तरह जनपद पंचायत पुसौर में अध्यक्ष-श्रीमती हेमलता हरिशंकर चौहान एवं उपाध्यक्ष-श्रीमती खीरमति हेमप्रसाद चौहान, जनपद पंचायत घरघोड़ा में अध्यक्ष-श्री सहनू पैंकरा एवं उपाध्यक्ष-श्री संजय अग्रवाल, जनपद पंचायत धरमजयगढ़ में अध्यक्ष-श्रीमती लीनव राठिया एवं उपाध्यक्ष-श्री शिशु शशि, जनपद पंचायत लैलूंगा में अध्यक्ष-ज्योति भगत एवं उपाध्यक्ष-श्री मनोज कुमार अग्रवाल, जनपद पंचायत तमनार में अध्यक्ष-श्री जगेश्वर सिदार एवं उपाध्यक्ष-श्रीमती गायत्री शत्रुघन बेहरा एवं जनपद पंचायत खरसिया में अध्यक्ष-श्रीमती रामकुमारी राठिया एवं उपाध्यक्ष-डॉ.हितेश गबेल निर्वाचित हुए।
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन 6 मार्च को प्रात: 10 बजे से जिला पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में होगा।