पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता पोकडेगा में चैंपियन बनी कमरगा

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 24 फरवरी को प्रारंभ हुआ था, जिसका समापन 4 मार्च को ग्राम कमरगा और चोरंगा के मध्य प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया जिसमें कमरगा क्रिकेट टीम चैंपियन बनी।
जिसमें प्रथम पुरस्कार 22222/-
द्वितीय पुरस्कार 11111/- एवम् ट्रॉफी तथा अन्य आकर्षक पुरस्कार सभी विजेता, उपविजेता के प्रत्येक खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
क्रिकेट प्रेमी , दर्शकों एवम् मुख्य अतिथियों की उपस्थिति
फाइनल मैच में आसपास के दर्शन बंधु मैच को रोमांचित करते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए करतल ध्वनि से पूरे मैदान में शोर लगाते हुए मैच का पूरा आनंद प्राप्त हुआ, साथ ही साथ मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत नारायणपुर के सरपंच , पंच एवम् गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति में क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन का समापन हुआ।
लैलूंगा ब्लॉक रिपोर्टर – सुरेश गुप्ता की रिपोर्ट
