मतदान के दिन श्रमिकों को मिलेगा सवेतन अवकाश, श्रम विभाग का आदेश…

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायपुर: CG Nikay chunav, नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शासन ने बड़ा फैसला लिया है। श्रम विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मतदान के दिन श्रमिकों को सवेतन अवकाश दिया जाएगा, जिससे वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, 11, 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होने हैं, और इन दिनों श्रमिकों का वेतन नहीं काटा जाएगा। सरकार का यह कदम चुनावी प्रक्रिया में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
श्रम विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी संस्थान, कारखाने या अन्य कार्यस्थलों में कार्यरत श्रमिकों को मतदान के लिए पूरा दिन का अवकाश मिलेगा और इसके बावजूद उनका वेतन सुरक्षित रहेगा। आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं।
राज्य सरकार के इस फैसले से श्रमिकों में उत्साह देखा जा रहा है, और इससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है।