श्री राम भुजबधान तालाब समर्पण सफाई अभियान युवा टीम द्वारा नगर निगम महापौर को मिलकर दिया गया आवेदन.. आवेदन में!

3 करोड़ 70 लाख की स्वीकृति से होने वाले कायाकल्प भुजबधान तालाब के लिए नगरनिगम एवं छत्तीसगढ़ सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त किया
सामाजिक कार्यकर्ता श्याम गुप्ता पूर्व पार्षद प्रफुल्ल उपाध्याय के मार्गदर्शन विगत तीन महीने से स्थानीय युवा टीम लगातार तालाब की सफाई श्रमदान कर रहे हैं
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। तीन महीने से लगातार रायगढ़ शहर के सबसे बड़े पुराने तालाब भुजबधान तालाब में जो अपने जीर्णोद्धार के लिए तरस रहा है वहाँ स्थानीय युवा टीम ने पूरे उत्साह के साथ विगत तीन महीने से सफाई अभियान चला रहे हैं जिसके लिए उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता रेन्शी श्याम गुप्ता पूर्व पार्षद प्रफुल्ल उपाध्याय जी के मार्गदर्शन राजनीति से ऊपर उठकर सबको जोड़कर तालाब को स्वच्छ रखने के संदेश दिया जा रहा है जिसमे रायगढ़ विधानसभा के ऊर्जावान विधायक प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी को भी आवेदन दिया था चुका था भुजबधान तालाब के कायाकल्प सौंदर्यीकरण के लिए जब आज युवा टीम ने सामाजिक कार्यकर्ता रेन्शी श्याम गुप्ता पूर्व पार्षद प्रफुल्ल उपाध्याय के नेतृत्व जी के नेतृत्व महापौर से मिला जिसमें उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए भुजबधान तालाब के बचा हुआ सम्पूर्ण काम के लिए 3 करोड़70 लाख की स्वीकृति हो जाने एवं 10 से 15 दिनों के भीतर उसके टेंडर हो जाने की जानकारी दी जिससे नगर निगम शासन प्रशासन जिला प्रशासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर किया गया जिससे बहुत ही बढ़िया सौंदर्यीकरण के साथ साथ भुजबधान तालाब में काफी बेहतरीन व्यवस्था स्थानीय जनता को मिलेगा युवा टीम ने भी आश्वासन दिया है कि उनकी टीम हमेशा सफाई अभियान को चलाएगी जिससे स्थानीय जनता में जागरूकता आ जाये जिससे तालाब को गन्दगी होने से बचाया जा सके युवा टीम में हेमशंकर यादव सागर सिंह राजपूत लीलाधर यादव, सुनील यादव, राजेश महंत सहित महेत्तर यादव, राजू बेहरा ऋषिपाल यादव, सहेतर दास की उपस्थिति रहीl