रायगढ़ में लगातार हो रहा सड़क हादसा! एक वेटनरी डाक्टर सहित एक युवक की मौत! पुलिस ने शुरू की मामले की जांच..
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। रायगढ़ जिले लगातार हो रही सड़क हादसों में असमय लोगों की मौत का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक सहित वेटनरी डाक्टर की मौत हो गई है। दोनों ही मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेलादुला मोहल्ले में रहने वाला युवक रितेश बेहरा पिता किशोर बेहरा 26 साल गेरवानी में स्थित नलवा प्लांट में काम करता था। कल छुट्टी के बाद किसी काम के सिलसिले में पहाड़ मंदिर के पीछे की तरफ गया हुआ था। बताया जा रहा है कि जब वह रात करीब 10 बजे के आसपास वापस अपने घर लौट रहा था इसी दौरान जब वह पंडरीपानी स्थित महालक्ष्मी मंदिर के पास पहुंचा ही था कि वह अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 ए क्यू 8010 पर नियंत्रण खो बैठा और सडक किनारे खड़ी ट्रक क्रमांक सीजी 13 एल ए 4526 से जा टकराया। इस घटना में सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से स्थानीय लोगों की मदद से रायगढ़ मेडिकल कालेज भेजा गया जहां प्रारंभिक जांच में ही मौके पर मौजूद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल सडक हादसे में युवक की मौत हो जाने के बाद चक्रधर नगर पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इसी तरह की दूसरी घटना धरमजयगढ़ निवासी अरूण पैकरा पिता सुरेन्द्र पैकरा 32 साल कापू क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम विजयनगर में वेटनरी डाक्टर के रूप में काम करता था। 15 दिसंबर को वह शासकीय काम के सिलसिले में धरमजयगढ़ से काम निपटाकर वापस जा रहा था जब वह दोपहर करीब 2 बजे के आसपास गांव के करीब मोड में पहुंचा ही था कि वह अपनी तेज रफ्तार बाईक पर नियंत्रण खो बैठा और सड़क में गिरकर घायल हो गया था। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां स्थिति में सुधार नही होनें पर उसे रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कल रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️