रायकेरा स्कूल के विद्यार्थियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर यूनिटी मार्च में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

फ्रीलांस एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ । छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओ. पी. चौधरी, रायगढ़ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, तथा जिला प्रशासन रायगढ़ के तत्वाधान में घरघोड़ा से तमनार तक ‘एकता मार्च’ (Unity March) का आयोजन किया गया।इस अवसर पर रायकेरा विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता और भाईचारे का सशक्त संदेश दिया।

विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लिए “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” के नारों के साथ मार्च करते हुए वातावरण को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी एस. के. कर्ण ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने जिस दृढ़ इच्छाशक्ति, त्याग और राष्ट्रप्रेम के साथ देश की एकता को सशक्त किया, वे हमारे समाज और विद्यार्थियों के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन एवं सामाजिक एकता की भावना विकसित होती है।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों ने “राष्ट्र की एकता – हमारी जिम्मेदारी” का संकल्प लिया और सभी को सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान की रिपोर्ट