मिलूपारा में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार द्वितीय दिवस
अमरदीप चौहान/अमरखबर:तमनार। मिलूपारा संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजन का आज दूसरा दिवस सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। छात्रों के बीच खेलकूद के प्रति उत्साह और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के स्कूल के बच्चों ने भाग लिया जैसे बांझिखोल , सिदारपारा , मिलूपारा, सकता ,लालपुर सड़क, खर्रा , लालपुर खार के छात्रों ने भाग लिया। इस आयोजन के दौरान बच्चों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कबड्डी, खो खो, लंबी कूद जैसे खेलों में छात्रों के शारीरिक और मानसिक कौशल को प्रकट किया साथ ही सभी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा एकल एवं सामूहिक डांस प्रस्तुत किया गया उसी तरह माध्यमिक शाला के बच्चों ने भी एकल और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया एकल डांस में पर्यावरण संरक्षण को लेकर गीत संगीत माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण की जरूरत को दिखाने में महत्व दिया गया।
प्राथमिक शाला के समूह डांस में उड़िया डांस ने दर्शकों का मन मोह लिया नन्हे नन्हे बच्चों के डांस के गजब की कलाकारी को देख कर दर्शकों ने ताली की गड़गड़ाहट से अभिवादन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंच पर विराजमान बहादुर सिदार , ईया राम सिदार , हायर सेकेंडरी शाला समिति अध्यक्ष भीख लाल नायक, ओत राम सिदार, लेखराम चौधरी, जीधन चौहान ,टेक राम सिदार और सभी शिक्षक शिक्षिकाए एवं सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं और ग्रामीण जनों की गरिमा में उपस्थिति रही इस तरह द्वितीय दिवस की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️