संदीप लकड़ा हत्याकांड का मुख्य आरोपी और ड्राइवर गिरफ्तार
अंबिकापुर के न्यायालय से पकड़े गए आरोपी
अमरदीप चौहान/अमरखबर:छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे और उसके ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि, दोनो को अंबिकापुर के न्यायालय से पकड़ा गया।
दरअसल सरगुजा जिले के मैनपाट के लुरैना गांव में संदीप लकड़ा की हत्या कर पानी टंकी के लिए बने फाउंडेशन के नीचे दफन कर दिया गया था। इसके बाद से मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडे और ड्राइवर फरार चल रहे थे।
इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। अब इस पूरे मामले में कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इधर सरगुजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, मुख्य आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने वाला है। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाते हुए आरोपी अभिषेक पांडे और उसके ड्राइवर को कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस आरोपी की रिमांड ले सकती हैं।