मध्यप्रदेश से एकताल पंचायत में ईंट बनाने आये प्रजापति परिवार द्वारा अवैध कब्जा करने पर ग्रामीणों में आक्रोश
मध्यप्रदेश से एकताल पंचायत धनुहार डेरा में ईंट बनाने आये पप्पू प्रजापति गुड़िया प्रजापति द्वारा अवैध कब्जा करने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है
पप्पू प्रजापति गुड़िया प्रजापति के नाम से ग्राम पंचायत के सरपंच पंच को वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी के फर्जी पिए बनकर दिया जा रहा धमकी
रायगढ़। एकताल ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम धनुहारडेरा में मध्यप्रदेश से ईंट बनाने आये पप्पू प्रजापति एवं गुड़िया प्रजापति ने गलत नियत से गांव में अवैध कब्जा बिना ग्राम पंचायत की सहमति से किया गया जिसके लिए बार बार मना भी किया गया जा रहा ग्रामीणों में बहुत ज्यादा आक्रोश है कारण ये बाहर से अलग अलग तरीके फोन करवाकर कभी छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के फ़र्नी पीए बनकर धमकी दे रहा है सरपंच पति हिमांशु चौहान द्वारा थाने में शिकायत भी किया गया है कोई भी अप्रिय घटना घटे उससे पहले इनके ऊपर कार्यवाही हो जिससे ग्राम पंचायत में शांति स्थापित रहेl