कुर्रा गांव के बिरहोर बस्ती पहुंचे कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, दो परिवारों को कराया गृह प्रवेश..साथ ही कुर्रा गुफा का भी लिए आनंद
बिरहोर समुदायों के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराने को दिए निर्देश!
रायगढ़/विशेष पिछड़ी जनजाति को शासन की योजनाओं को लेकर जिला प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। पिछले दिनों पीएम जनमन योजना के तहत पूरे जिले में प्रशासनिक अमला जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर समुदाय तक पहुंचा और उन्हें शत-प्रतिशत योजनाओं से लाभान्वित करने की मुहिम चलाई।
इसी क्रम में आज जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल व सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के साथ जिले के लैलूंगा विकासखंड के कुर्रा गांव के बिरहोर बस्ती पहुंचकर न केवल योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की बल्कि दो बिरहोर परिवार को पीएम जनमन आवास का गृह प्रवेश कराया। इस दौरान उन्होंने गृह प्रवेश पुजा कार्यक्रम में बिरहोर लोगों के साथ कलेक्टर खुद बैठे और विधी विधान से पुजा अर्चना क रतिराम बिरहोर और गुरूबारी बिरहोर को गृह प्रवेश कराया गया।कलेक्टर गोयल ने बताया कि जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर समुदाय के लोगों को पीएम जनमन आवास के तहत सभी को पक्का आवास प्रदाय किया जाना है। और साथ ही उन्होंने कहा,बिरहोर हितग्राहियों को उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने के साथ हर मुलभूत सुविधाएं बिरहोर जनजाति के लिए शत-प्रतिशत लोगों को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
कलेक्टर गोयल ने इस दौरान कुर्रा गांव के कुछ दुरी पर स्थित दर्शनीय स्थल गुफा का दर्शन किया। वहीं गुफा को लेकर कलेक्टर ने कहा वनांचल ग्रामीण क्षेत्र में बहुत ही सुन्दर दर्शनीय स्थल गुफा है, जहां पर ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष में मेला लगता है,जो कि बहुत गर्व का विषय जहां पर हमारे पिछड़ी जनजाति बिरहोर समुदाय के लोगों का बसावट है।इस दर्शनीय स्थल, पर्यटन को और बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
गांव में लगा स्वास्थ्य शिविर
कलेक्टर गोयल के विशेष आगमन पर कुर्रा गांव में लैलूंगा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष कर बिरहोर समुदायों को प्राथमिकता दी गई। जिसमें सभी लगभग 70 से 80 बिरहोर लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया।
इस दौरान कलेक्टर गोयल के साथ जिला सीईओ जितेन्द्र यादव, लैलूंगा एसडीएम अक्षा गुप्ता, डॉ.डीएस पैंकरा सीनियर मेडिकल आफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा एवं अन्य ग्राम के ग्रामीणों की भारी संख्या में उपस्थित थे।