Latest News

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन वर्कशॉप 15 जुलाई को रायगढ़ में, व्यापारियों को मिलेगा तत्काल लोन

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ जिले के व्यापारियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। कैट रायगढ़ (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) की ओर से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत व्यापारियों को ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन 15 जुलाई को किया जा रहा है। इस आयोजन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पूर्ण सहयोग रहेगा, जहां योग्यता और पात्रता के आधार पर तत्काल लोन स्वीकृति भी की जाएगी।

समस्याओं का तुरंत होगा समाधान
इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि MSME विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जो लोन प्रक्रिया में आ रही तकनीकी और प्रशासनिक दिक्कतों का तत्काल समाधान करेंगे। यह वर्कशॉप ‘सुगम और सरल बैंकिंग’ को साकार करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है।

14 जुलाई तक जमा करें आवेदन, 15 को हो सकता है अप्रूवल
कैट रायगढ़ के संरक्षक पवन बसंतानी, रामनिवास मोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश जेठानी, अध्यक्ष किशोर तलरेजा सहित पूरी टीम ने जानकारी दी कि जो व्यापारी 14 जुलाई (सोमवार) तक अपने लोन से संबंधित दस्तावेज जमा कर देंगे, उनके प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर 15 जुलाई को ही स्वीकृत किया जाएगा।

इस वर्कशॉप को लेकर आज स्टेट बैंक के अधिकारियों के साथ कैट की बैठक भी हुई, जिसमें व्यापारियों की बैंकिंग समस्याओं पर खुलकर चर्चा की गई। बैंक अधिकारियों ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और समाधान का भरोसा भी दिलाया।

चिल्हर की समस्या सहित अन्य मुद्दों पर भी होगी चर्चा
इस मौके पर व्यापारी वर्ग की एक और प्रमुख चिंता “चिल्हर की उपलब्धता” को भी चर्चा में शामिल किया जाएगा। स्टेट बैंक के अधिकारी इस पर भी स्पष्ट मार्गदर्शन देंगे ताकि नकदी लेन-देन से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान हो सके।

जानकारी और सहयोग के लिए संपर्क करें:
जो व्यापारी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं या पहले से आवेदन कर चुके हैं लेकिन किसी तकनीकी या प्रक्रिया संबंधी अड़चन में फंसे हैं, वे नीचे दिए गए कैट पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं—

📞 सुनील अग्रवाल (एडवोकेट) – 94252 52137
📞 महेश जेठानी – 94241 82933
📞 नितेश शर्मा – 98271 50303
📞 सुरेश तलरेजा – 98271 19444
📞 सत्यराम साहू – 98932 82444
📞 प्रमोद अग्रवाल (श्याम स्टील) – 98271 93720

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button