Latest News

एस ई सी एल बरौद के अधिकारियों के साथ हुई बिजारी के ग्रामीणों की अहम बैठक

बरौद उपक्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधक एवं क्षेत्रीय मुख्यालय के अधिकारीगण तथा ग्राम बिजारी के ग्रामीणों के साथ एक द्विस्तरीय बैठक की गई। जिसमें क्षेत्रीय मुख्यालय रायगढ़ क्षेत्र एवं बरौद उपक्षेत्र के अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ l आपको बताना चाहेंगे कि जब से एस ई सी एल बरौद-बिजारी माईनस में अरविन्द कुमार रॉय उपक्षेत्रीय प्रबंधक ने पदभार संभाला है तब से माईनस प्रभावित क्षेत्र के ग्रमीणों की समस्याओ का समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रहे है बरौद-बिजारी माईनस के प्रभावित किसानों से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्याओ को गंभीरता से लेते हुए निराकरण करने के लिये लगातार प्रयास कर रहे है उसी कड़ी में आज ग्राम बिजारी के ग्रामीणों का समस्या सुनने के लिए बैठक आयोजित की गई जिसमें ग्रामीणों द्वारा बड़े ही शालीनता से अपनी समस्याओं को बरौद उपक्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधक एवं क्षेत्रीय मुख्यालय से आये हुए अधिकारीयों के समक्ष रख रहे है बिजारी ग्राम के ग्रामीणों द्वारा बिजारी ग्राम में मोबाईल नेटवर्क की दुरुस्त करने , पेय जल की समुचित ब्यवस्था करने ,फसल मुआवजा के अंतर्गत खदान के कारण जिस भूमि की फसल खराब हुई है उसका मुआवजा प्रदान करने, माईनस एरिया के प्रभावित गांवों में डस्ट के नियंत्रण हेतु पानी का छिडकाव करने उक्त सभी समस्याओं को एस ई सी एल के अधिकारियों के समक्ष रखा गया एस ई सी एल प्रबंधन ने ग्रामीणों के चारो मुददो को शीघ्र ही सुलझाने का आश्वासन दिये हैं ।

वही बैठक सैहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई उक्त बैठक में एस ई सी एल प्रबंधन की ओर से अरविन्द कुमार रॉय उपक्षेत्रीय प्रबंधक बरीद-विजारी, बी०के० गजभीये प्रभारी भू-राजस्व रायगढ़ क्षेत्र, ओंकार सिंह प्रबंधक कार्मिक बरौद बिजारी, यशवन्त कुमार सोनी भू-राजस्व रायगढ़ क्षेत्र, शुभम थवाईत प्रभारी भू-राजस्व बरौद-बिजारी, व्ही० के०एस० ठाकुर उप सर्वेक्षक बरौद-बिजारी की उपस्थिति में बिजारी गाँव की तरफ से पंचराम साहू ,नवीन साहू, चुन्नीलाल डनेसेना, घनश्याम साहू, कलिंदर दास, राजा चौहान, दिलेश्वर साहू,बोधराम साहू ,रामेश्वर साहू, नन्दलाल चौहान, धनीराम साहू ,सुनील वैष्णव, प्रमोद साहू एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ l

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button