कुंजेमुरा में आयोजित पांच दिवसीय रामायण कथा का हुआ भव्य समापन
रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कुंजेमुरा में आयोजित संगीतमय रामायण कथा का हुआ समापन। कार्यक्रम के आखिरी पड़ाव में बिलासपुर अंचल के प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोकगीत कलाकार खोलबहरा दास महंत पार द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
प्रथम दिवस हिरेश सिन्हा , जितेश्वरी सिन्हा उत्तर बस्तर कांकेर, द्वितीय दिवस गजानंद महाराज बड़े सीपत व भोजराम पटेल (गुरुजी)बरमकेला ने मानस पाठ सुनाया।
कार्यक्रम के अंतिम पडा़व पर जिले के तमनार ब्लॉक क्षेत्र के जाने-माने प्रख्यात मानस मर्मज्ञ मा. गोकुलानंद पटनायक उपस्थित हुए। तत्पश्चात मा. गोकुलानंद पटनायक जी का सबसे पहले विधायक विद्यावती कुंजबिहारी सिदार द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया, फिर बारी-बारी से आयोजन समिति के द्वारा मा. पटनायक का फूल माला पहना कर स्वागत सतकार किया गया। तत्पश्चात स्वागत की इसी कड़ी में मा. गोकुलानंद पटनायक के द्वारा वर्तमान विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा के लोकप्रिय विधायक श्रीमती विद्यावती कुंजबिहारी सिदार को विशेष शंख व सुन्दर काण्ड की विशेष प्रति सौजन्य भेंट की गई। रामचरितमानस मंच पर आसीन होकर मानस मर्मज्ञ गोकुलानंद पटनायक ने मध्य रात्रि 12बजे से 2 बजे तक लगातार दो घंटे रामायण सुन्दरकाण्ड श्रीरामकथा सुनाकर श्रोताओं को आत्मीय भावविभोर किया। अंत में मा.पटनायक ने अपनी वाणी को विराम दे कर कुंजेमुरा गांव के वृद्ध महिला एवं वृद्ध बुजुर्ग को चलने की सहारा के लिए विशेष लाठी भेंट किया।
गोकुलानंद पटनायक वर्तमान छत्तीसगढ़ राज्य सरकार मुख्यमंत्री मा.विष्णु देव साय के सबसे करीबी माने जाते हैं, जो की लम्बे समय से जिस समय विष्णु देव साय राजनीति में कदम रखे, सांसद बने उसी समय से विष्णु देव साय एवं गोकुलानंद पटनाक को जनता एक साथ देखते आ रहे हैं, मा. पटनायक को राजनीति का काफी अनुभव होने के कारण से लगभग पूरे प्रदेश में इनकी जान-पहचान है, एक और विशेष बात यह है कि कुंजेमुरा वासी भूतपूर्व स्वर्गीय विधायक प्रेम सिंह सिदार विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा के गोकुलानंद पटनायक के प्रेरणा स्त्रोत थे।
कार्यक्रम के अंतिम पडा़व में मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय विधायक श्रीमती विद्यावती कुंजबिहारी सिदार कांग्रेस, विषिष्ट अतिथि- गोकुलानंद पटनायक भाजपा, ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष रायगढ़- रामलाल पटेल, प्रहलाद सिदार, अमिताभ गुप्ता, राजेश सिदार, मुरलीधर सिदार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तमनार- बिहारी लाल पटेल, पुरूषोत्तम सिदार, हरिसिंह सिदार, सरपंच जयपाल भगत, कार्तिकेश्वर मालाकार, किशोर सिदार, छविराज सिंह सिदार, निरंजन सिंह सिदार, एकृष्ण निषाद, अवधराम सिदार, ऊसतराम निषाद, मन्धर सिदार, सचिदानंद निषाद उत्तम भगत, रघुवीर बेहरा एवं युवा पत्रकार- अशोक सारथी, ओम्कारेश्वर दास व अश्वनी मालाकार एवं गांव व क्षेत्र मानस श्रोता बंधु गण उपस्थित हुए थे।