अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

प्रान्त के पदाधिकारी पनत राम भगत जी के मुख्य आतिथ्य में बैठक सम्पन्न हुआ

अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम स्थापना दिवस पर होगा भव्य आयोजन

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़ अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम रायगढ़ के जिला कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 17.11.2024 को स्वामी विवेकानंद बालक छात्रावास रायगढ़ में संपन्न हुआ,जिसमे वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया गया, तथा वनवासी कल्याण आश्रम की आगामी कार्य योजना संबंध में चर्चाये हुई।

आज के बैठक मे केंद्र प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय पनत राम भगत जी, श्री प्रांजल तामस्कर जी (जिला अध्यक्ष ), श्री,जागेश्वर सिंह जी , श्रीमति जयमती जी,श्री श्याम कुमार गुप्ता जी (सामाजिक कार्यकर्ता रायगढ़ ), श्री अशोक पैंकरा जी, श्री शिवपाल भगत जी , श्री जागेश सिदार जी ,व जिले के अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।