मिशन-life व ODF+ के तहत रायगढ़ के युवा कर रहे हैं लोगों को जागरूक
रायगढ़/ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ द्वारा जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे व लेखापाल राहुल गोस्वामी के निर्देशन में जिले के सभी ब्लाकों में मिशन लाइफ के तहत् ओडीएफ प्लस जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र से संबद्ध में युवा मंडलों द्वारा गांवों, स्कूलों और कॉलेजों में चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
विदित हो कि इस कार्यक्रम हेतू यूनिसेफ और नेहरू युवा केन्द्र छत्तीसगढ़ द्वारा पूर्व में युवाओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का अयोजन रायपुर के ठाकुर प्यारेलाल ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान में किया गया था जहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी युवा स्वयंसेवक सुखदेव टंडन के नेतृत्व में नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ से संबद्ध में स्कूलों, कॉलेजों व महिला समिति के सभी लोगों को जागरूक कर साथ ही सभी ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थानों पर ओडीएफ एवं ओडीएफ प्लस की पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है एंव जलवायु परिवर्तन, जल संरक्षण और मिशन लाइफ के उद्देश्यों को बताया जा रहा है तथा मिशन लाइफ में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उत्तरदायित्व रहने का सलाह भी दिया जा रहा है।
विद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य वरिष्ठ ग्राम वासियों को नेहरू युवा केंद्र द्वारा तैयार की गयी पुस्तिका भी युवा मंडल द्वारा भेंट की गई।
चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23 मार्च को किया गया, दोनों प्रतियोगिताओं में से उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले दो दो प्रतिभागियों पायल तिवारी, सुष्मिता गुप्ता तथा सानू यादव, संजू निषाद को मेडल से सम्मानित किया गया।