अनामी अमृतवाणी से सराबोर हो रहे गांव-गांव, सत्संग की श्रृंखला आगे भी जारी

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़।
मथुरा के परम संत, परम पूज्य बाबा जयगुरुदेव महाराज जी तथा वर्तमान में पंथ का संचालन कर रहे हुजूर महाराज जी की अपार दया-कृपा से रायगढ़ जिले में सत्संग की पावन श्रृंखला निरंतर आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में 4 जनवरी 2026 को लेलूंगा ब्लॉक के ग्राम आमापाली में जिला प्रवक्ता एवं सम्मानित संतप्रेमी श्री बैरागी राम राठिया जी के मुखारविंद से अनामी महाप्रभु की अमर वाणी सुनने का दुर्लभ सौभाग्य सैकड़ों सत्संग प्रेमी भाई-बहनों को प्राप्त हुआ।
सत्संग स्थल पर आध्यात्मिक वातावरण, भक्ति और अनुशासन की अद्भुत छटा देखने को मिली। अनामी वाणी के माध्यम से जीवन में संयम, सदाचार, नशामुक्ति और मानव धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया, जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं ने पूरे मनोयोग से आत्मसात किया।
इसी आध्यात्मिक यात्रा को आगे बढ़ाते हुए 8 जनवरी 2026 को तमनार ब्लॉक के ग्राम महलोई में भी सत्संग का आयोजन हुआ, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों और आसपास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। सत्संग के दौरान संतवाणी ने लोगों को आत्मचिंतन, सेवा और सादगी की ओर प्रेरित किया।
सत्संग के मंच से आगामी 3 मार्च से 5 मार्च 2026 तक मथुरा आश्रम में आयोजित होने वाले भव्य होली कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आमंत्रण भी सभी प्रेमियों को दिया गया। यह आयोजन आध्यात्मिक साधना, प्रेम और सद्भाव का प्रतीक होगा।

इसी क्रम में 10 जनवरी 2026 को तमनार ब्लॉक के ग्राम जांजगीर में एक और महत्वपूर्ण सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के सहयोग से आयोजित इस सत्संग में सभी श्रद्धालुओं को सत्संग वाणी सुनने का अवसर प्राप्त होगा। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अपने जीवन के बहुमूल्य समय में से कुछ समय निकालकर, अपने अड़ोस-पड़ोस, नाते-रिश्तेदारों एवं पूरे परिवार के साथ इस आध्यात्मिक आयोजन में सहभागी बनें।
सत्संग के उपरांत सभी उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है।
— मीडिया प्रभारी: केशव चौहान
जयगुरुदेव संगत, जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ़)