नववर्ष की सौगात, जन्मदिन की सेवा—डूमरमुड़ा में जनसरोकार का उत्सव

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम
पुसौर// जनपद पंचायत पुसौर की अध्यक्ष हेमलता हरिशंकर चौहान ने अपने जन्मदिन को औपचारिकता से अलग रखते हुए नववर्ष स्नेह मिलन समारोह के रूप में मनाया और इसे सामाजिक सरोकार से जोड़कर यादगार बना दिया। उनका गृहग्राम डूमरमुड़ा इस अवसर पर उत्सव स्थल में तब्दील हो गया, जहां जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान वित्त मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने हेमलता हरिशंकर चौहान को पुष्पगुच्छ व उपहार भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मंच से संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने जनपद अध्यक्ष के जनसेवा के प्रयासों की सराहना की और दो दिन पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर हरिशंकर चौहान के जन्मदिन का उल्लेख करते हुए पति-पत्नी—दोनों को एकसाथ बधाई दी। इस अवसर पर हेमलता चौहान और हरिशंकर चौहान ने संयुक्त रूप से केक काटकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं, जिसे उपस्थित जनसमूह ने तालियों के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम की खासियत यह रही कि इसे केवल बधाई और अभिनंदन तक सीमित नहीं रखा गया। हेमलता हरिशंकर चौहान ने बताया कि जनपद क्षेत्र में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूत करने के उद्देश्य से निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जन्मदिन के अवसर पर माताओं को बेबी किट वितरित की गईं। इसके साथ ही बुजुर्गों को कंबल, महिलाओं को साड़ियां और बच्चों को स्कूल बैग भेंट किए गए। समारोह में आए लोगों को कैलेंडर, डायरी सहित अन्य उपयोगी सामग्री भी प्रदान की गई।
पुसौर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कार्यकर्ताओं, समर्थकों और ग्रामीणों की उपस्थिति ने आयोजन को व्यापक स्वरूप दिया। गांव में दिनभर उत्सव जैसा माहौल बना रहा और नववर्ष के आगमन के साथ सेवा और सहभागिता का संदेश लोगों तक पहुंचा।
नववर्ष और जन्मदिन के इस संयुक्त आयोजन ने यह स्पष्ट किया कि जनप्रतिनिधि जब व्यक्तिगत अवसरों को समाज के साथ साझा करते हैं, तो वे प्रेरणा बन जाते हैं। डूमरमुड़ा में आयोजित यह स्नेह मिलन समारोह जनसेवा, संवेदना और सहभागिता का ऐसा उदाहरण बनकर उभरा, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा।