महिला आरक्षक से मारपीट के आरोपी जेल दाखिल, महिला पुलिस के आक्रोश से जेल परिसर में देर तक तनाव

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़/तमनार।
तमनार क्षेत्र में महिला पुलिस आरक्षक से अभद्रता और मारपीट के मामले ने शुक्रवार को उस समय नया मोड़ ले लिया, जब गिरफ्तार आरोपियों को जिला जेल दाखिल कराने के दौरान जेल परिसर में जमकर हंगामा हुआ। महिला आरक्षकों के आक्रोश के चलते कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण बन गई, हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत कराया जा सका।
दरअसल, तमनार में ड्यूटी के दौरान महिला पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट की घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और मीडिया के दबाव के बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों—मंगल राठिया उर्फ करम राठिया और चीनेश खम्हारी, दोनों निवासी आमगांव—को गिरफ्तार किया। इसके बाद दोनों को जिला जेल भेजा गया।
जेल दाखिल कराने के दौरान जैसे ही महिला पुलिस कर्मियों को आरोपियों के लाए जाने की जानकारी मिली, बड़ी संख्या में महिला आरक्षक जेल के मुख्य द्वार पर एकत्र हो गईं। उन्होंने पुलिस वाहन को रोकते हुए आरोपियों को अपने सामने प्रस्तुत करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। महिला आरक्षकों का कहना था कि मामले की गंभीरता को देखते हुए किसी भी तरह की नरमी स्वीकार नहीं की जाएगी।
कुछ समय तक जेल गेट पर हंगामे की स्थिति बनी रही। महिला पुलिसकर्मी आरोपियों के जुलूस निकाले जाने की भी मांग कर रही थीं। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए उन्हें सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद जाकर महिला आरक्षक शांत हुईं और हालात सामान्य हो सके।
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान महिला पुलिस कर्मियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और किसी भी तरह का बयान देने से इनकार किया। वहीं, मामले को लेकर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना से महिला कर्मियों में स्वाभाविक रूप से गुस्सा था, उसी का यह प्रतिफल रहा। समझाइश और आश्वासन के बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई है।
गौरतलब है कि महिला पुलिसकर्मी के साथ हुई इस घटना ने न सिर्फ पुलिस महकमे को झकझोर दिया है, बल्कि कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जांच और न्यायिक प्रक्रिया कितनी तेजी और सख्ती से आगे बढ़ती है।
डेस्क रिपोर्ट