रायगढ़ में गिनीज रिकॉर्ड से जुड़ी 5 किमी मैराथन—हरि कृष्णा डायमंड ग्रुप की पहल, पूर्णिमा चौहान ने बढ़ाया जिले का मान

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़।
खेल और फिटनेस को समर्पित एक ऐतिहासिक आयोजन के तहत हरि कृष्णा डायमंड ग्रुप की ओर से रायगढ़ में 5 किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया गया, जिसने जिले को राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पहचान से भी जोड़ दिया। यह मैराथन भारत के 100 से अधिक स्थानों पर एक ही समय में आयोजित की गई, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किए जाने की जानकारी सामने आई है।
रायगढ़ में आयोजित इस मैराथन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से धावकों ने भाग लिया। सुबह से ही आयोजन स्थल पर उत्साह और ऊर्जा का माहौल रहा। अनुशासन, समयबद्धता और खेल भावना के साथ पूरी प्रतियोगिता संपन्न हुई। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय कोच और उनकी टीम की अहम भूमिका रही, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम का संचालन और समन्वय जिम्मेदारी से निभाया।
इस मैराथन में सृष्टि डिफेंस एकेडमी की प्रशिक्षु पूर्णिमा चौहान ने महिला वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच पूर्णिमा की यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सफलता रही, बल्कि रायगढ़ और सृष्टि डिफेंस एकेडमी के लिए भी गर्व का विषय बनी।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूर्णिमा चौहान को हरि कृष्णा डायमंड ग्रुप की ओर से डायमंड गोल्ड ज्वेलरी, मेडल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान आयोजकों ने खिलाड़ियों की मेहनत और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को खेल और स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करते हैं।
मैराथन के सफल आयोजन ने रायगढ़ को एक बार फिर खेल गतिविधियों के नक्शे पर मजबूती से स्थापित किया है। प्रतिभागियों और दर्शकों का मानना है कि इस तरह के बड़े और रिकॉर्ड से जुड़े आयोजनों से स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मंच मिलता है। आयोजन के समापन के साथ ही खिलाड़ियों के चेहरे पर थकान के साथ संतोष और गर्व की झलक साफ दिखाई दी।