ग्राम हमीरपुर में संकुल स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार विकासखंड अंतर्गत ग्राम हमीरपुर में आज से संकुल स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया। यह दो दिवसीय आयोजन 3 नवंबर से 4 नवंबर 2025 तक सेजेश विद्यालय हमीरपुर के खेल परिसर में संपन्न होगा। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, शिक्षकों, खिलाड़ियों और ग्रामीणों की उत्साहजनक उपस्थिति रही।
इस खेल महोत्सव में संकुल क्षेत्र की ग्राम पंचायतें — हमीरपुर, भगोरा, खुरुसलेगा, जोबरो, पडिगांव, गौरबहरी, समकेरा और बिजना — शामिल हैं। सभी पंचायतों से आए प्रतिभागियों ने रंगारंग मार्च पास्ट के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

महोत्सव में व्यक्तिगत खेलों के अंतर्गत 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, फुगड़ी और बैडमिंटन जैसे मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं, वहीं दलीय खेलों में वॉलीबॉल, खो-खो और रस्साकसी जैसे खेलों को शामिल किया गया है।

15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित इस खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना, उन्हें अनुशासन एवं टीम भावना की ओर प्रेरित करना तथा छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को पहचान दिलाना है।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल ग्रामीण युवाओं को मंच मिलता है बल्कि गांव-गांव में खेल संस्कृति को भी नई दिशा मिलती है। खेल परिसर में उमड़ी भीड़ और प्रतिभागियों के उत्साह ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया है।
विशेष समाचार संकलन कर्ता नरेश राठिया की रिपोर्ट