70 वर्षीय दादू राम गंधर्व ने 30 साल की युवती से की शादी, मोहल्ले में बना चर्चा का विषय

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम बिलासपुर। कहते हैं, सच्चा प्यार न उम्र देखता है, न जमाने की परवाह करता है — इसी कहावत को हकीकत में बदल दिया है 70 वर्षीय दादू राम गंधर्व और 30 वर्षीय युवती ने। बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा अटल आवास में दोनों ने पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी कर अपने प्यार को एक नया नाम दे दिया।
शादी की रस्में मोहल्ले के शिव मंदिर में संपन्न हुईं, जहां दोनों ने भगवान को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। वरमाला और सिंदूर की रस्में भी विधि-विधान से पूरी की गईं। इस मौके पर मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे और बाजे-गाजे के साथ नाच-गाकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
जानकारी के अनुसार, दादू राम गंधर्व मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी उन्होंने 30 वर्षीय युवती के साथ जीवनसाथी बनने का निर्णय लेकर सभी को चौंका दिया। मोहल्ले के लोगों के बीच यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

जहां कुछ लोग इस अनोखी जोड़ी को देखकर हैरान हैं, वहीं कई लोग इसे सच्चे प्यार की मिसाल बता रहे हैं। मोहल्ले में यह विवाह लंबे समय तक याद किए जाने वाली एक अनोखी कहानी बन गया है।