Latest News

2 मई से नियमित वासुदेव बस सेवा.. रायगढ़ टू अयोध्या , 18 घंटे में अयोध्या धाम

काशी और जगन्नाथ पुरी के बाद वासुदेव बस सर्विस की सुपर लग्जरी रोडवेज से जुड़ी अयोध्या नगरी

रायगढ़। अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। देशभर से हर दिन हजारों संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे है। लेकिन रायगढ से सीधे अयोध्या जाने के लिए महज सडक अथवा रेलमार्ग की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसे देखते हुए शहर के सबसे बडे़ पब्लिक ट्रांसपोर्ट वासुदेव बस सर्विस के संचालक राजकिशोर सिंह ने रायगढ से अयोध्यधाम तक सीधी बस सेवा शुरु करने की तैयारी की है। यह सेवा 2 मई से आरंभ होगी। रायगढ के श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराने हेतु शुरु हो रही इस सुपर लग्जरी बस में यात्रा के दौरान पानी की बोतल, तकिया और बेडशीट जैसी सेवायें निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। अयोध्या जा रही बस में रामधुन भी बजती सुनाई देगी‌ ‌‌।

अयोध्या के लिए बस सेवा शुरु कर रायगढ और उसके बाहर के निवासियों को विश्वसनीय और कुशल परिवहन सेवाएं प्रदान करने की वासुदेव बस सर्विस की प्रतिबद्धता में एक और मील का पत्थर जुड गया है । वासुदेव बस सर्विस ने लोगों की विविध यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करते हुए पड़ोसी राज्यों के विभिन्न गंतव्यों तक अपनी बस सेवाओं का विस्तार करने में प्रतिष्ठा हासिल की है। विशेष रूप से काशी वाराणसी , जगन्नाथ पुरी , विंध्याचल देवी जैसे धार्मिक स्थलों पर सफलतापूर्वक सेवा प्रदान करने के बाद अयोध्या धाम के लिए यह नई बस सेवा यात्रियों को का सफर सुविधाजनक और आरामदायक बनाएगी । वासुदेव बस के संचालक घनश्याम सिंह ने बताया कि उस क्षेत्र के आम जनता की मांग और पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित भगवान रामलला की जन्मस्थली अयोध्या के लिए बस सेवा इसलिए भी जरूरी है कि औद्योगिक नगरी रायगढ़ मे भी उधर के तमाम लोगों का जुड़ाव है। जिन्हे बस सेवा की सीधी सुविधा मिलेगी।चूंकि रायगढ़ से अयोध्याधाम की दूरी लगभग 750 कि मीटर है।लम्बी दूरी के हिसाब से देखते हुए सबसे अच्छी न्यू यात्री बस 2 बाई 1 ए सी लग्ज़री सीट एयर सस्पेंशन बस है जिसमे यात्रियों को काफी कम्फर्टेबल लगेगा।आम परिवारों को प्रभु श्रीराम का दर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा। सुविधाएं..सीटों पर मुफ़्त पानी बॉटल की सुविधा और स्लीपर सीटों पर बेड सीट तकिया की सुविधा मिलेगी।

18 घंटे का सफर

रायगढ -अयोध्या बस का शुभारंभ 2 मई से होगा। गुरुवार को अपरान्ह 3 बजे रायगढ़ से छूटेगी जो रायगढ़ से घरघोड़ा , पत्थलगांव , अंबिकापुर , बनारस , जौनपुर , सुल्तानपुर के रास्ते अयोध्याधाम दूसरे दिन सुबह 10 बजे पहुंचेगी । इसी क्रम मे उसी दिन लगभग दोपहर 3 बजे अपरान्ह अयोध्या धाम से चलकर दूसरे दिन सुबह 10 बजे रायगढ़ पहुंचेगी।यात्रियों को बुकिंग सुविधा के लिए संपर्क नंबर 9111050004 है।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button