Latest News

157 बेटियों की सामुहिक विवाह धीरेंद्र शास्त्री जी के नेतृत्व दूसरे तरफ देश के अमीर शहजादा की प्री वेडिंग में अरबों खर्च भारतीय समाज को बड़ा संदेश देता हुआ ….श्याम गुप्ता

जनता को दोनोँ की तुलना करते हुए आने वाले सुंदर भारत की तश्वीर निर्धारित करनी चाहिए

रायगढ़ / अभी हाल में दो विशेष कार्यक्रम भारत में चर्चा के विषय बना हुआ है पहला अरबों की खर्च करके देश के बड़े अमीर अंबानी परिवार में प्री वेडिंग के कार्यक्रम हुए जिसमे देश विदेश के दिग्गज वीआईपी लोगों की उपस्थिति हुई वहीँ दूसरा चर्चा के विषय कार्यक्रम बागेश्वर धाम में 157 बेटियों की शादी धीरेंद्र शास्त्री द्वारा बेटियों की बिदाई में हर बेटियों को मोटरसाइकिल सहित सारे समान मुहैया कराए ये कार्य कराकर बड़े बड़े बाबाओं ,बड़े बड़े अमीरों के लिए भी बड़ा संदेश है चाहे तो ये काम हर आश्रम हर सक्षम अमीर लोगों की मदद से ये नेक काम किया जा सकता है दोनो चर्चा के विषय पर जनता को विशेष सीख की जरूरत है एक तरफ एक योगी बजरंग बली जी के भक्त ने समाज के कमजोर वर्गों को गले लगाने उनकी बेटियों को सहयोग की बात कर रहा है दूसरे तरफ अपनी अमीरी के प्रदर्शन से बड़े बड़े अमीरों को अपने सामने घुटने टेकवा रहा है अब देखना ये लाजिमी होगा जनता के सामने महत्वपूर्ण पैसों की रहीसी दिखाना ठीक होगा कि ज्यादा से ज्यादा कमजोर वर्गों को सहयोग कर नए भारत के सहयोग संदेश निर्माण करना होगा जिससे भारत के स्वाभिमान उसकी गरिमा को किसी की नजर न लगे यह कथन सामाजिक कार्यकर्ता श्याम गुप्ता जी के है जो अमीर और गरीब के बीच की बड़ी खाई को ठीक करने पर विश्वास करते हैं।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button