15 अगस्त तक गांव के सभी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, प्रधान पाठक ने थाने में लिखाई रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के जिला सारंगढ़ स्थित एक गांव में गांव के सभी स्कूलों को 15 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी भरे मैसेज मिलने का मामला सामने आया है। प्रधान पाठक ने मामले की शिकायत थाने में की है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बोईरडीह गांव में शुक्रवार की सुबह शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल के ब्लैकबोड में एक धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। अज्ञात शरारती तत्वों ने खिड़की के जरिये स्कूल में प्रवेश करते हुए स्कूल के ब्लैकबोर्ड में लिखा है कि स्कूलों का खात्मा, गांव के सभी स्कूल को नष्ट कर दूंगा, गांव में एक भी स्कूल नही रहेगा, मै प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर स्कूल का नामो निशान मिटा दूंगा, गांव में एक भी स्कूल न रहे, मै स्कूलों का नामोनिशान मिटा दूंगा, 15 अगस्त में पहले बम फटेगा तीनों स्कूलों में तैयार हो जाओ।
गांव के शासकीय स्कूल के ब्लैकबोर्ड में इस तरह के धमकी भरे मैसेज के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। स्कूल के प्रधान पाठक ने उक्त मामले की शिकायत बरमकेला थाने में की है जिसके बाद पुलिस स्कूल पहुंचकर मामले को गंभीरता से जांच में जुट गई है। अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि किसी शरारती तत्वों के इस प्रकार का काम किया गया होगा। हालांकि अभी तक इस मामले में यह किसका काम है इसकी कोई जानकारी नही मिल सकी है।