128 तहसीलदारों,नायब तहसीलदारों,राजस्व निरीक्षकों का तबादला
रायपुर-छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बड़े पैमाने पर राजस्व अधिकारियों का तबादला आदेश जारी हुआ है।
इस तबादले में राजस्व विभाग के तक़रीबन 51 नायब तहसीलदारों, 49 तहसीलदारों और 28 राजस्व निरीक्षकों को स्थानांतरित किया गया है।
नायब तहसीलदार— जारी आदेश के अनुसार अशोक कुमार सिंह राजनांदगांव को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ,,,, सृजल साहू रायपुर को जांजगीर-चांपा ,,,शिवेन्द्र कुमार सिन्हा सुकमा को बालोद,, युवराज साहू महासमुंद को बस्तर,,,,, रूपाली मेश्राम सारंगढ़-बिलाईगढ़ को सूरजपुर,,,,, नीलम सिंह पिस्दा रायपुर को जशपुर पदस्थ किया गया है।
इसी तरह जयेश कंवर कबीरधाम को अंबिकापुर,,,,, योगेश सिंह राजपूत गरियाबंद को दुर्ग,,,, प्रकाश यादव बेमेतरा को मुंगेली,,,, राम लखन चौहान महासमुंद को राजनांदगांव
विपिन बिहारी पटेल रायपुर को सुकमा,,,, नेहा कौशिक रायगढ़ को बिलासपुर,,,,अमरदीप अंचल खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई को गौरेला पेण्ड्रा-मरवाही पदस्थ किया गया है।