सूत्रों के हवाले से: गारे पेलमा सेक्टर–1 की जनसुनवाई निरस्त होने की संभावना, शांति बनाए रखने की अपील

रायगढ़/तमनार।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार गारे पेलमा सेक्टर–1 परियोजना को लेकर 08 दिसंबर 2025 को धौराभाठा में प्रस्तावित जनसुनवाई को जल्द निरस्त किए जाने की संभावना है। हालांकि इस संबंध में अब तक कोई औपचारिक लिखित आदेश सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक प्रक्रिया की जानकारी निकल कर सामने आ रही है।
सूत्रों का कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों और क्षेत्र में बने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए यह निर्णय लिया जा सकता है। इसी क्रम में प्रशासन एवं स्थानीय प्रतिनिधियों की ओर से आम नागरिकों से शांति, संयम और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।
प्रशासनिक सूत्रों ने यह भी स्पष्ट किया है कि नागरिक अपनी बात अहिंसात्मक, गांधीवादी और लोकतांत्रिक तरीके से रखें तथा किसी भी प्रकार के उकसावे या टकराव से बचें। शांति बनाए रखने में आमजन का सहयोग आवश्यक बताया गया है, ताकि क्षेत्र में किसी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
बताया जा रहा है कि जनसुनवाई से संबंधित आगे की स्थिति की जानकारी आधिकारिक माध्यमों से पृथक रूप से जारी की जाएगी।
फिलहाल प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही जा रही है।
समाचार सूचना सहयोगी राजेश टी.एम.