सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने किया करदना में ₹1.74 करोड़ की लागत से बनने वाले छात्रावास भवन का भूमि पूजन – कोरवा जनजाति के लिए ऐतिहासिक दिन

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा समुदाय के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया।
ग्राम पंचायत करदना में लगभग ₹1 करोड़ 74 लाख की लागत से बालक छात्रावास भवन का निर्माण होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण योजना का भूमिपूजन सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने किया, जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामवासी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि यह भवन क्षेत्र के नौनिहालों को शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करेगा और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को नई दिशा देगा।
वक्ताओं ने विशेष रूप से माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार प्रकट किया, जिन्होंने दूरस्थ अंचलों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान हेतु यह बड़ी सौगात दी। यह पहल न सिर्फ कोरवा जनजाति बल्कि पूरे क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला बनेगी।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य नागमणि, जनपद पंचायत बतौली की उपाध्यक्ष मंजू गुप्ता, BDC लीलावती पैकरा, स्थानीय सरपंच, भाजपा पदाधिकारीगण, वरिष्ठ नेता, पूर्व अध्यक्ष और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
जनसभा में वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव वंचित, पिछड़े और जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है। करदना छात्रावास भवन इसका जीवंत उदाहरण है, जो आने वाले वर्षों तक समाज की शैक्षिक प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा।