Latest News
सिंघल प्लांट में लोहे के गर्म ग्लैडर से मजदूर की हुई मौत…. पूंजीपथरा थाना प्रभारी टीम सहित जाँच में जुटे

पूँजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार सिंघल प्लांट के गर्म ग्लैडर में गिरने से सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ग्वालिडिन ग्राम निवासी मजदूर शेखर बंजारे की मौत हो गई है।
पूंजीपथरा थाना क्षेत्र स्थित सिघल प्लाट में मजदूर की मौत गर्म लोहा ले जाने वाले गलैडर में कुदने से मौत होने कि जानकारी मिली है घटना देर रात 12:00 से 1:00 बजे के बीच की है।
थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर मौजूद होकर प्लांट के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रहे हैं घटना को लेकर पुलिस हर एंगल से जाँच कर रही है।