अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष जमुना प्रसाद चौहान ने कलेक्टर को लिख पत्र

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़-अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष जमुना प्रसाद चौहान के द्वारा जिला कलेटर को आवेदन के माध्यम अवगत करवाते हुये निवेदन किया गया है कि शासन प्रशासन के निरीक्षण टीमों मेंअखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के सदस्यों का भी भागीदारी हो जिससे शुद्धता,सही मापक,निश्चित द्रब्यों के साधन संसाधनों के साथ-साथ मिलावटी सामग्री ईत्यादि से जन सामान्य के उपयोग एवं उपभोग की दैनंदनी प्रक्रियाओं में शुद्धता के लिये प्रयाशों को अधिक सक्रियता से सुलभ किया जा सके।
अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के द्वारा सारगर्भित तथ्यों का जनचेतना और जागरुकता के उत्थान हेतु हमेशा से ही सार्थक पहल रही ही है। जिसमें हर प्रकार के लेन देन में रसीद प्राप्त करना सरकार को निश्चित वांछनीय अवधि मैं टेक्स ,कर आदि का भुगतान करना मिलावट के जहर से भविष्य के खतरे के प्रति लोगो को सचेत करना जैसे कार्य से जनता को लाभान्वित किया जा रहा है।